#2 6 विकेट से जीत, आईपीएल 2020 (मैच 49)
![रविंद्र जडेजा](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/eb910-16327420387855-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/eb910-16327420387855-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/eb910-16327420387855-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/eb910-16327420387855-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/eb910-16327420387855-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/eb910-16327420387855-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/eb910-16327420387855-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/eb910-16327420387855-800.jpg 1920w)
आईपीएल 2020 के 49वें मुकाबले में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा। केकेआर की ओर से नीतीश राणा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली और अंत के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
सीएसके की और से रुतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई। अंत में रविंद्र जडेजा चेन्नई की जीत के नायक रहे, जब चेन्नई को अंतिम दो गेंदों पर 7 रनों की दरकार थी उस वक्त रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी कर रहे नागरकोटी के ओवर में दो लगातार छक्के जड़कर अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिलवाई।
#3 2 विकेट से जीत, आईपीएल 2020 (मैच 38)
![दीपक चाहर ने अंतिम गेंद पर चेन्नई को जीत दिलाई](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/66dc7-16327423747278-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/66dc7-16327423747278-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/66dc7-16327423747278-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/66dc7-16327423747278-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/66dc7-16327423747278-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/66dc7-16327423747278-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/66dc7-16327423747278-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/09/66dc7-16327423747278-800.jpg 1920w)
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले में एक बार फिर से सीएसके ने अंतिम गेंद पर एक जबरदस्त जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर से पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई सुपर किंग्स को सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी और रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर से बेहतरीन शुरुआत दिलाई। हालांकि बीच के ओवरों में केकेआर ने कुछ विकेट लेकर मैच में वापसी की।
चेन्नई की टीम 18 ओवर के बाद मैच से दूर जाती दिख रही थी लेकिन 19 वें ओवर में जडेजा ने 21 रन जड़ दिए और मैच वापस से सीएसके के पक्ष में ला दिया। अंतिम ओवर में नारेन ने दो विकेट लेकर मुश्किलें पैदा की लेकिन मैच की अंतिम गेंद पर दीपक चाहर ने 1 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।