#2 कुलदीप यादव बन सकते हैं वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज:
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इन दिनों बिल्कुल भी लय में नहीं हैं लेकिन अभी तक उनका वनडे करियर भारत के लिए बड़ा ही शानदार रहा है। कुलदीप यादव अब तक 51 वनडे मैचों में 93 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
कुलदीप वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 7 विकेट और लेते हैं तो वो भारत की तरफ से सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम है। शमी ने यह कारनामा 56 मैचों में किया था।
#3 क्रिस गेल के पास वेस्टइंडीज के लिए वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए भारत के खिलाफ होने वाली ये वनडे सीरीज आखिरी साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि इसके बाद क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्रिस गेल 11 रन पूरे करते ही वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे।
क्रिस गेल के नाम 295 वनडे मैचों में 10338 रन हैं, तो वहीं विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन ब्रायन लारा के नाम हैं जिन्होंने 295 वनडे मैचों में ही 10348 रन बनाए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।