आपने ज्यादातर क्रिकेटर्स को 35 से 40 साल की उम्र के बीच में रिटायरमेंट लेते हुए देखा होगा। कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी होंगे जिन्हें आप ने 40 साल के बाद भी क्रिकेट खेलते हुए देखा होगा।
ऐसे में अक्सर आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर सबसे ज्यादा उम्र तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी कौन हैं। इसे दूसरे शब्दों में कहें तो सबसे ज्यादा उम्र में रिटायरमेंट लेने वाले क्रिकेटर्स कौन-कौन हैं। आइए हम आपको ऐसे ही टॉप-3 क्रिकेटर्स के नाम बताते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में क्रिकेट खेलना छोड़ा है।
3 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जो सबसे अधिक उम्र तक क्रिकेट खेले
#3 विलियम ग्रेस - इंग्लैंड - (50 वर्ष और 320 दिन)
इंग्लैंड के विलियम ग्रेस ने 50 साल और 320 दिनों की उम्र तक क्रिकेट खेला। विलियम इंग्लैंड के एक महान क्रिकेटर थे। उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड्स काफी शानदार हैं। उन्होंने 870 मैचों में 54, 211 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 124 शतक लगाए।
विलियम ने इंग्लैंड के लिए कुल 22 टेस्ट मैच खेले और दो शतक के साथ 1098 रन बनाए। उन्होंने जब अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, तब उनकी उम्र 51 साल होने में सिर्फ 45 दिन कम थे। ऐसे में विलियम हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
#2 बर्ट आयरनमॉन्गर - ऑस्ट्रेलिया - (50 वर्ष 327 दिन)
हमारी इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमॉन्गर हैं। बर्ट ने 50 साल 327 साल की उम्र तक क्रिकेट खेला था। वह बाएं हाथ के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर थे। उन्होंने 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 464 विकेट लिए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में बर्ट आयरनमॉन्गर ने 14 मैच खेले और उनमें 74 विकेट लिए थे। उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 1931-32 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। 4 मैचों की उस सीरीज में बर्ट ने 31 विकेट लिए थे।
#1 विल्फ्रेड रोड्स -इंग्लैंड - (52 वर्ष और 165 दिन)
विल्फ्रेड रोड्स सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं, जिन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपना आखिरी मैच 52 साल 165 दिनों की उम्र में खेला था। विल्फ्रेड रोड्स इंग्लैंड के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक थे। उन्होंने 1100 से ज्यादा से फर्स्ट क्लास गेम्स खेले और उनमें 4200 से ज्यादा विकेट चटकाए थे। उस दौरान उन्होंने 39969 रन भी बनाए थे।
विल्फ्रेड रोड्स ने इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट मैच खेले थे। उस दौरान उन्होंने 127 विकेट लिए थे और 2325 रन बनाए थे। विल्फ्रेड रोड्स ही वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र तक क्रिकेट खेली है।