3 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में वनडे शतक बनाया 

क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है
क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है

#2 सनथ जयसूर्या (39 साल, 212 दिन) बनाम भारत

सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने पूरे वनडे करियर में भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी से जमकर परेशान किया है। इस बल्लेबाज का प्रदर्शन भारत के खिलाफ ज्यादातर अच्छा ही रहा है और अपने करियर के अंतिम सालों में भी भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा।

2009 में भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जयसूर्या ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। जयसूर्या ने 114 गेंदों में 107 रन बनाये थे और इस दौरान 10 चौके और एक छक्का भी लगाया था। जयसूर्या उस समय वनडे में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे।

#1 खुर्रम खान (43 साल, 162 दिन) बनाम अफगानिस्तान

खुर्रम खान
खुर्रम खान

साल 2004 में यूएई के लिए वनडे डेब्यू करने वाले खुर्रम खान ने अपने वनडे करियर का एकमात्र शतक 43 साल से भी ज्यादा की उम्र में बनाया था। 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खुर्रम खान ने यूएई के लिए एक शानदार शतकीय पारी खेल मैच जिताया था। खुर्रम ने 138 गेंदों में 132 रन की नाबाद पारी खेली थी और वनडे शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।

Quick Links