3 विदेशी गेंदबाज जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए 

जेम्स फॉकनर और जोफ्रा आर्चर - राजस्थान रॉयल्स (Image - BCCI)
जेम्स फॉकनर और जोफ्रा आर्चर - राजस्थान रॉयल्स (Image - BCCI)

IPL यानी इंडियन प्रीमियम लीग को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माना जाता है। IPL 2008 इस लीग का पहला सीजन था और उसे राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जीता था। जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो राजस्थान की टीम देखकर किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि टीम पहला खिताब जीतेगी। राजस्थान की टीम ने फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर फाइनल मैच जीता था।

उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स) के कप्तान दुनिया के सबसे बड़े लेग स्पिनर शेन वॉर्न थे। शेन वॉर्न (Shane Warne) कप्तान थे तो इस टीम की गेंदबाजी तो मजबूत होनी ही थी। राजस्थान की टीम में ऐसे ही बहुत सारे विदेशी गेंदबाज आए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेकर टीम को काफी सारे मैचों में जीत दिलाई है। आइए हम आपको ऐसे 3 विदेशी गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने राजस्थान के लिए खेलते हुए किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

3 विदेशी गेंदबाज जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए

#3 जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) - 20 विकेट, 2020

जोफ्रा आर्चर - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)
जोफ्रा आर्चर - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)

हमारी इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर का है। जोफ्रा ने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 20 विकेट चटकाए थे। जोफ्रा ने उस सीजन में 14 मैच खेलें और 18.25 की औसत और 6.55 की किफायती इकोनॉमी रेट से कुल 20 विकेट लिए थे। उस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 रन देकर 3 विकेट लेना रहा था।

#2 सोहेल तनवीर (पाकिस्तान) - 22 विकेट, 2008

सोहेल तनवीर - राजस्थान रॉयल्स (Image - BCCI)
सोहेल तनवीर - राजस्थान रॉयल्स (Image - BCCI)

हमारी इस लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान के खिलाड़ी सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) का है। सोहेल ने आईपीएल का पहला सीजन राजस्ठान रॉयल्स की ओर से खेला था। सोहेल ने उसी सीजन यानी IPL 2008 में 22 विकेट लिए थे। सोहेल ने 11 मैच खेले थे और 12.09 की औसत और 6.46 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट लिए थे। उस सीजन में सोहेल का बेस्ट बॉलिंग फिगर सिर्फ 14 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा था। आपको बता दें कि उस सीजन में सोहेल तनवीर पर्पल कैप विनर भी थे।

#1 जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया) - 28 विकेट, 2013

जेम्स फॉकनर - राजस्थान रॉयल्स (Image - BCCI)
जेम्स फॉकनर - राजस्थान रॉयल्स (Image - BCCI)

हमारी इस लिस्ट में सबसे ऊपर यानी पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर (James Faulkner) का है। आईपीएल 2013 में जेम्स ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए थे। उस सीजन में जेम्स फॉकनर ने टोटल 16 मैचों में 15.25 की औसत और 6.75 की इकोनॉमी रेट से 28 विकेट लिए थे। उस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 रन देकर 5 विकेट लेने का था। इस तरह जेम्स फॉकनर राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now