आईपीएल के 13वें सीजन में हमें कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। ये आईपीएल सीजन कोरोना वायरस की वजह से यूएई में बिना फैंस के हुआ। हालांकि इसमें रोमांच की कोई कमी नहीं आई। मुंबई इंडियंस की टीम ने पांचवी बार खिताब पर कब्जा किया। उनका प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा। इसके अलावा कई और भी टीमों ने इस सीजन कुछ यादगार प्रदर्शन किया।
आईपीएल में हर साल कई विदेशी प्लेयर्स को भी मौका मिलता है। हर साल कई नए विदेशी प्लेयर आईपीएल ऑक्शन में चुने जाते हैं और फिर उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलने का मौका मिलता है। इनमें से कुछ प्लेयर सफल रहते हैं तो कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाली रणनीति जो इस आईपीएल सीजन टीमों के लिए काफी कारगर साबित हुई
इस आईपीएल सीजन भी कई विदेशी खिलाड़ी रहे जो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। ऐसे में संभव है कि इन्हें इनकी टीमों द्वारा रिलीज कर दिया जाए और ये अगले आईपीएल में खेलते हुए ना दिखें। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो शायद अगले आईपीएल में खेलते हुए ना दिखें। आइए जानते हैं वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।
3 विदेशी खिलाड़ी जो शायद अगले आईपीएल सीजन खेलते हुए ना नजर आएं
3.आरोन फिंच
आरोन फिंच आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे लेकिन वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। फिंच ने इस सीजन 12 मैचों में 22.33 की साधारण औसत से सिर्फ 268 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला। संभव है कि आरसीबी की टीम उन्हें रिलीज कर देगी और शायद ही कोई दूसरी टीम उन्हें ऑक्शन में खरीदे। ऐसे में आरोन फिंच के अगले आईपीएल में खेलने की संभावना काफी कम ही है।
ये भी पढ़ें: 2004 में ऑस्ट्रेलिया से घर में हारने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्यों की जानकारी
2.जिमी नीशम
जिमी नीशम इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे। उन्हें उनकी ऑलराउंड क्षमता की वजह से टीम में लिया गया था लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। नीशम ना तो एक फिनिशर की भूमिका निभा पाए और ना ही गेंदबाजी में कुछ कर सके।
इस आईपीएल सीजन उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 19 रन बनाए और गेंदबाजी में सिर्फ 2 विकेट चटकाए। जबकि इस दौरान वो काफी महंगे भी साबित हुए और उनका इकॉनमी रेट 9.86 का रहा।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम उन्हें अगले सीजन रिलीज कर सकती है और उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए किसी दूसरी टीम के भी उनके लिए बोली लगाने की संभावना कम ही है।
1.ग्लेन मैक्सवेल
किंग्स इलेवन पंजाब के एक और खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी इस सीजन सुपर फ्लॉप रहे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने आपको साबित करने का पूरा मौका भी दिया लेकिन वो लगातार फ्लॉप होते रहे। मैक्सवेल ने इस आईपीएल सीजन 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए।
ग्लेन मैक्सवेल केवल इस सीजन ही नहीं बल्कि पिछले कई सीजन से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा रिलीज करने के बाद उन्हें शायद कोई दूसरा खरीददार ना मिले।