3 ऐसे मौके जब पाकिस्तानी खिलाड़ी और फैन के बीच हुई लड़ाई

फैन से झगड़े के बाद चर्चा में हारिस राउफ
फैन से झगड़े के बाद चर्चा में हारिस राउफ

Pakistani Player Fight With Fan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम बाहर हो गई है। टीम के बाहर होने के बाद फैंस लगातार टीम की आलोचना कर रहे हैं। टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की मुश्किलें भी बढ़ते जा रही है। हाल ही में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अमेरिका के सड़क पर एक फैन से बुरी तरह से उलझते नजर आ रहे हैं।

Ad

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी फैन के साथ उलझते हुए नजर आए हैं। हारिस के पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी फैन से लड़ चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको उन तीन मौकों के बारे में जिनमें पाकिस्तानी खिलाड़ी और फैन के बीच जमकर लड़ाई हुई।

3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनकी फैन के साथ लड़ाई

3. इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को अपने समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता था। इंजमाम हालांकि टीम के अन्य खिलाड़ियों के अपेक्षा थोड़े अधिक मोटे थे। इसलिए फैंस हमेशा उन्हें आलू कहकर उनका मजाक बनाते थे। एक बार इंजमाम इसे लेकर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने फैन की पिटाई कर दी थी।

पूरा वाक्या 1997 में खेले गए भारत और पाकिस्तान टोरंटो कप का है। मुकाबले के दौरान इंजमाम फील्डिंग कर रहे थे। तभी स्टैंड से एक भारतीय फैन उन्हें आलू कहकर मजाक बना रहा था। इंजमाम लगातार यह सुनकर गुस्सा हो गए और उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से पाकिस्तानी खिलाड़ी से बल्ला मंगवाया और स्टैंड की ओर कूद गए। इंजमाम ने फैन की बैक साइड पर मारा। इंजमाम और फैन के बीच हुए वाक्ये की वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना भी पड़ा था।

2. शाहीन अफरीदी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले पाकिस्तान टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड के दौरे पर गई थी। दौरे पर एक मैच के दौरान फैन ने शाहीन अफरीदी ने को अपशब्द कहे थे। फैन को ऐसा कहता देख शाहीन और फैन के बीच बहस हो गई। शाहीन ने इसकी शिकायत सुरक्षा अधिकारियों से की जिसके बाद अधिकारियों ने उस फैन को स्टेडियम से बाहर कर दिया।

Ad

1. हारिस रऊफ

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ अमेरिका की सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं। हालांकि तभी एक फैन उनसे तस्वीर के लिए कहता है। यह सुनकर हारिस काफी गुस्से में आ जाते हैं। वह फैन को मारने के लिए दौड़ते हैं। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों के बीच मामले को ठंडा करते हैं। हारिस रऊफ फैन के साथ झगड़े के बाद काफी चर्चा में बने हुए हैं।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications