Ahmad Shahzad on Gary Kirsten Statement : पाकिस्तान टीम को लेकर गैरी कर्स्टन के खुलासे के बाद पाकिस्तान में इस वक्त काफी हंगामा मचा हुआ है। कोच गैरी के बड़े खुलासे से हर कोई हैरान है। वहीं प्रमुख बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भी इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान टीम को लेकर जो भी कुछ कहा है, अगर उसमें सच्चाई है तो फिर खिलाड़ियों को इसकी सजा मिलनी चाहिए। अहमद शहजाद के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को प्लेयर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।
दरअसल गैरी कस्टर्न ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब से वो टीम के साथ जुड़े हैं तब से उन्हें टीम के अंदर एकता नहीं दिखी है। खिलाड़ी एक-दूसरे को सपोर्ट नहीं करते। गैरी कस्टर्न ने कहा कि इससे पहले उन्होंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन किसी भी टीम में उन्होंने खिलाड़ियों के बीच एकता की कमी महसूस नहीं की। इसके अलावा कोच कर्स्टन ने टीम की फिटनेस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल उतना बढ़िया नहीं है। इस टीम के खिलाड़ियों की स्किल्स भी दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में कमजोर हैं।
खिलाड़ियों को मिले सख्त सजा - अहमद शहजाद
गैरी कर्स्टन के इस खुलासे के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की जा रही है। वहीं अहमद शहजाद का कहना है कि पूरी पाकिस्तान टीम के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,
गैरी कर्स्टन ने टीम के बारे में जो कुछ भी खुलासा किया है, अगर वो सही है तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है। हम पूरे वर्ल्ड कप से यही बात कर रहे हैं। अब जवाबदेही का समय है। इस टीम में काफी ग्रुपबाजी है और क्रैकडाउन ही एकमात्र ऑप्शन बचा है। जो भी खिलाड़ी इसमें शामिल रहे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए और ये आने वाले क्रिकेटर्स के लिए एक उदाहरण होना चाहिए।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।