#2 शाहीन शाह अफरीदी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी जगजाहिर है और इस बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एक तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। शाहीन के पास शुरूआती ओवरों में गेंद को स्विंग कराने की कला है और इससे भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए काफी दिक्क़ते हों सकती हैं। अगर शाहीन शुरूआती ओवरों में भारत को झटके देने में कामयाब रहे तो फिर पाकिस्तान के लिए राह आसान हो सकती है।
#1 बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बतौर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए उतनी ही अहम भूमिका निभाते हैं, जितना कि भारतीय टीम के लिए विराट कोहली। बाबर आजम को टी20 क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है और इस खिलाड़ी का निरंतर अच्छा प्रदर्शन इस बात को पूरी तरह से साबित करता है। बाबर ने 61 टी20 मैचों में पाकिस्तान के लिए 2204 रन बनाये हैं और उनके नाम एक शतक तथा 20 अर्धशतक दर्ज हैं। बाबर शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत की वर्ल्ड कप स्ट्रीक के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। भारत के दृष्टिकोण से बाबर आजम का विकेट बहुत अहम होगा।