Pakistani Cricketer and Bollywood actresses affairs: क्रिकेटर्स और बॉलीवुड हसीनाओं की प्रेम कहानियां हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, चाहें वह भारतीय क्रिकेटर्स की प्रेम-कहानी हो या फिर किसी दूसरे देश के क्रिकेटर की। खास बात तो यह है कि भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा जिस देश के क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड हसीनाओं को डेट किया है, वह देश पाकिस्तान है। पाकिस्तान और भारत के रिश्ते हमेशा से ही अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और बॉलीवुड हसीनाओं की खूब बनी, यहां तक कई क्रिकेटर्स ने भारतीय एक्ट्रेस से शादी भी की हैं, लेकिन कुछ क्रिकेटर्स का प्यार सिर्फ सुर्खियों तक ही सीमित रहा। आपको बताते हैं कौन- कौन इस लिस्ट में शामिल है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जिन्होंने बॉलीवुड हसीनाओं को डेट किया
3.पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास और रीता लूथरा
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास ने भारतीय अभिनेत्री रीता लूथरा से शादी की थी। शादी के बाद रीता ने अपना धर्म बदलकर समीना अब्बास रख लिया था। दोनों की मुलाकात 80 के दशक में इंग्लैंड में हुई थी, उस वक्त रीता इंटीरियर इंग्लैंड में डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थीं और जहीर काउंटी क्रिकेट खेलने गए थे। वहीं दोनों की मुलाकात होती हैं, धीरे- धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है। जिसके बाद साल 1988 में दोनों ने शादी कर ली थी।
2.मोहसिन खान और रीना रॉय
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी, दोनों ने एक दूसरे के साथ कुछ साल रहने के बाद साल 1983 में शादी कर ली थी। मोहसिन खान से शादी करने के बाद रीना रॉय पाकिस्तान चली गई थीं, हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में खटपट शुरु हो गई थी, नतीजा यह रहा कि 1990 में दोनों का तलाक हो गया था।
1.पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक और तमन्ना भाटिया
पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक का नाम भी बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ जुड़ चुका है। दोनों को लेकर उस वक्त पर खबरें थीं कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान अब्दुल रज्जाक ने क्लियर कर दिया था, कि दोनों किसी भी प्रकार के रिश्ते में नहीं हैं। दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है, लेकिन इन सब के बावजूद दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।