पाकिस्तानी क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी, बॉलीवुड एक्ट्रेस से की शादी और बने पिता; फिर दिया तलाक

मोहसिन खान
मोहसिन खान और रीना रॉय की तस्वीर (Photo credit: x.com/@desi_thug1, @ICC)

Fomer Pakistani Cricketer Mohsin Khan Love story: क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और बॉलीवुड हसीनाओं के अफेयर कई बार हुए हैं। ऐसे कई पड़ोसी देश के खिलाड़ी रहे, जिनका दिल भारतीय हसीनाओं पर आ चुका है। इस लिस्ट में मोहसिन खान का नाम भी शामिल है। मोहसिन को बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से प्यार हुआ था और इनकी लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी। दोनों इस तरह प्यार में थे कि अपने-अपने करियर भी दांव पर लगा दिए थे और रीना ने तो देश भी छोड़ दिया था।

रीना रॉय जब अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने मोहसिन से शादी कर ली थी और पाकिस्तान में ही जाकर बस गई थींं। लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया, शादी के बाद शुरू हुई अनबन ने आखिरी में तलाक का रूप ले लिया और दोनों अलग हो गए।

शादी के कुछ साल बाद हो गया था तलाक

साल 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने शादी की थी। शादी करने के बाद ही रीना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और पाकिस्तान में रहने लगी थीं। इस बीच उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को भी जन्म दिया, जिसका नाम जीनत रखा था। हालांकि, मोहसिन और रीना के बीच धीरे-धीरे अनबन शुरू हो गई और हालात इस कदर हो गए कि दोनों का तलाक हो गया। वहीं, रीना साल 1992 में अपने देश वापस लौट आईं। तलाक के बाद उन्होंने अपनी बेटी का नाम बदलकर सनम रख दिया था।

मुझे कोई पछतावा नहीं - मोहसिन खान

वहीं, मोहसिन से जब रीना से तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मुझे अपनी शादी और तलाक को लेकर कोई पछतावा नहीं है। मैंने एक इंसान से शादी की थी। मैंने यह नहीं देखा कि वह कौन और किस रूप में थी। हम दोनों के बीच रहने को लेकर झगड़ा होने लगा था। मैंने फैसला किया था कि मैं पाकिस्तान में ही रहूंगा। मैं पाकिस्तान में ही रहना चाहता था। मैंने शादी से पहले रीना की कोई फिल्म नहीं देखी थी। मैं कभी भी सुंदरता से प्रभावित नहीं हुआ। मैंने एक अच्छे इंसान को पसंद किया था। हालांकि लोगों को मेरी इस बात पर विश्वास नहीं होगा लेकिन मुझे फिल्मे देखना ही नहीं पसंद है, हां यदि मैं घर से निकल रहा हूं और टीवी पर अमिताभ बच्चन की किसी फिल्म का सीन चल रहा है तो मैं रुक जाता हूं और कुछ मिनट तक देखता हूं। लेकिन वैसे मैंने ज्यादा फिल्में नहीं देखीं।

भले ही अब मोहसिन खान और रीना रॉय का रिश्ता नहीं है, लेकिन बेटी सनम अभी भी अपने पिता के संपर्क में हैं। रीना से तलाक के बाद मोहसिन ने बाद में दूसरी शादी कर ली और अभी कराची में रहते हैं। वहीं रीना अपनी बेटी के साथ अपने देश भारत में रहती हैं। उनका नाम बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा से भी जुड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now