भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। 5 फरवरी से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एक धमाकेदार सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराकर आ रही है, ऐसे में उनके हौंसले बुलंद होंगे। हालांकि इंग्लैंड को कमतर आंकने की गलती भारी पड़ सकती है।
इंग्लिश टीम ने हाल ही में श्रीलंका को उन्हीं के घर में 2-0 से हराया है, ऐसे में उनकी तैयारी काफी अच्छी होगी। यही वजह है कि ये टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। इस श्रृखंला के नतीजे से ही हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनलिस्ट का पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी करने को लेकर आया बड़ा बयान
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी वापस आ गए हैं। ऐसे में अब प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर काफी माथापच्ची होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद अब मैनेजमेंट के सामने नई मुश्किल पैदा हो गई है कि वो किसे चुनें और किसे बाहर रखें।
हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन शायद उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका ना मिले।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद पहले टेस्ट मैच में मौका ना मिले
1.वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर ने ब्रिस्बेन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंदबाजी में तो विकेट चटकाए ही थे, साथ ही बल्लेबाजी में भी दोनों पारियों में अहम योगदान दिया था। पहली पारी में उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर जबरदस्त रिकॉर्ड साझेदारी की थी और दूसरी पारी में भी तेजी से उपयोगी रन बनाए थे।
हालांकि इस शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद उन्हें शायद इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका ना मिले। इसकी वजह ये है कि इस बार टीम में अक्षर पटेल भी हैं, जो बाएं हाथ के स्पिनर हैं। हाल ही में इंग्लैंड को श्रीलंका दौरे पर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स के खिलाफ दिक्कत हुई थी, ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: वीडियो गेम खेलकर ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज ने किया जसप्रीत बुमराह का सामना, चौंकाने वाला खुलासा
2.शार्दुल ठाकुर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर हैं जिन्होंने ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वॉशिंगटन सुंदर की तरह उन्होंने भी बल्लेबाजी में बेहतरीन योगदान दिया था। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने कई कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी की वजह से भारत उस टेस्ट मैच को जीतने की स्थिति में पहुंचा था।
हालांकि अब भारतीय टीम में इशांत शर्मा भी आ गए हैं और जसप्रीत बुमराह भी फिट हो गए हैं। ऐसे में शायद पहले टेस्ट मैच में इन्हीं दोनों गेंदबाजों को मौका मिले और ठाकुर को बेंच पर बैठना पड़े।
3.मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे और कंगारू टीम को 200 रनों के भीतर समेटने में अहम भूमिका अदा की थी। सिराज ने उस टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी।
हालांकि चेन्नई की पिच को देखते हुए भारतीय टीम सिर्फ दो ही तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। ऐसे में टीम को दो प्रमुख तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को ही शायद मौका मिले और सिराज को बेंच पर बैठना पड़े।