#2 सुरेश रैना
सुरेश रैना को अपने शानदार प्रदर्शन के कारण मिस्टर आईपीएल कहा जाता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में एक अहम रोल अदा किया है। यह बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में लगातार रन बनाता रहा और यही कारण है कि वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रैना की बड़े शॉट लगाने की काबिलियत से सभी परिचित हैं और आईपीएल में चौके-छक्के लगाने में रैना किसी से कम नहीं हैं। रैना के नाम 199 मैचों में 502 चौके और 202 छक्के दर्ज हैं।
#1 विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की तरह आईपीएल में भी अपने बल्ले का दबदबा बनाये रखा है। इस बल्लेबाज ने साबित किया कि कैसे तकनीकी शॉट्स के सहारे भी इस टूर्नामेंट में सफल हुआ जा सकता है। आईपीएल में विराट के नाम 6000 से भी ज्यादा रन दर्ज हैं। विराट के नाम 500 चौके और 200 छक्के भी दर्ज हैं। उन्होंने 198 आईपीएल मैचों में 521 चौके और 204 छक्के लगाए हैं।