आईपीएल 2020 की नीलामी में काफी महंगे बिक सकते हैं ये 3 विकेटकीपर बल्लेबाज
19 दिसंबर को आईपीएल 2020 की नीलामी होगी. इस नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजीयों ने अपने रिलीज व रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुछ आईपीएल टीमों ने अपने विकेटकीपर को भी रिलीज किया है, इसलिए निश्चित रूप से आईपीएल 2020 की नीलामी में विकेटकीपरों की काफी डिमांड रहने वाली है।
आईपीएल 2020 की नीलामी में दुनिया के कई दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज हिस्सा लेंगे। आज हम उनमें से ही 3 ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करने वाले हैं, जिन्हें नीलामी में एक मोटी रकम प्राप्त हो सकती है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। वह केकेआर के लिए पिछले 6 साल खेल रहे थे। अगर आईपीएल 2019 को छोड़ दे, तो अन्य आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
पिछले आईपीएल में उन्होंने 12 मैच कोलकाता नाईटराइडर्स के लिए खेले थे। जिसमे उन्होंने मात्र 282 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 115.10 का रहा था। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
हालांकि सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी उथप्पा की क़ाबलियत से अच्छी तरह वाखिफ है। वह आईपीएल के कुल 177 मैचों में 4411 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 130.50 का है। वह 24 अर्धशतक आईपीएल में बना चुके हैं।
रॉबिन उथप्पा ओपनिंग और मध्यक्रम दोनों ही जगह बल्लेबाजी कर लेते हैं। बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत रखते हैं। अपनी विकेटकीपिंग से भी वह टीम के लिए योगदान देते हैं। ऐसे में उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में करोड़ो की रकम मिलना लगभग तय लग रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
.