#2 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। वे इस टीम के लिए 67 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें उन्हें 35 मैचों में जीत मिली है। पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और केन विलियमसन को एक बार फिर से कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था। केकेआर फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में टी20 वर्ल्ड कप 2021 चैंपियन एवं मैन ऑफ द सीरीज वॉर्नर को खरीदकर अपनी टीम का कप्तान बना सकती है।
#3 शिखर धवन
शिखर धवन पिछले लगातार 2 सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं। इतना ही नहीं धवन 10 आईपीएल मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इस सीजन रिटेन नहीं किया है, इसीलिए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि केकेआर फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में उन्हें खरीदकर अपनी टीम का कप्तान बना सकती है। क्योंकि केकेआर अनुभवी खिलाड़ियों को अपने टीम में मौका देना चाहती है, ताकि उनके अनुभव का फायदा पूरी टीम को मिल सके।