#2 ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिय़ा के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक ग्लेन मैक्सवेल का विश्व क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम बन चुका है। मैक्सवेल ने अपनी खतरनाक हिटिंग एबिलिटी से टी20 क्रिकेट के सबसे पसंदीदा बल्लेबाजों में जगह बनायी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़े मैच विनर बन चुके ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में पिछले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। मैक्सवेल इस टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। इस सीजन ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी के कप्तान की रेस में माना जा सकता है। उनको आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव हासिल है। भले ही उन्हें कप्तानी में इतना ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई हो, लेकिन उनमें कप्तानी के गुण जरूर मौजूद हैं। इसके अलावा वह बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान भी हैं। ऐसे में आरसीबी के लिए उन्हें कप्तानी का विकल्प माना जा सकता है।
#1 फाफ डू प्लेसी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी को इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ सालों तक कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को कई मैच जिताएं हैं, लेकिन आईपीएल में उन्हें अब तक कप्तानी का मौका हाथ नहीं लग सका है। फाफ एक बहुत ही जिम्मेदारी से खेलने वाले बल्लेबाज हैं, जो पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अहम रहे थे। इस बार उन्हें आरसीबी ने अपने पाले में शामिल किया है। फाफ के टीम में आने के साथ ही उन्हें कप्तानी की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है, क्योंकि आरसीबी की टीम में विराट के अलावा कप्तानी में उनसे ज्यादा अनुभव किसी में नहीं कहा जा सकता है।