आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली है। इस नीलामी में देश-विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हर आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिन्हें उम्मीद से बहुत ज्यादा रकम मिल जाती है।
इसका एक सबसे बढ़िया उदाहरण वरुण चक्रवर्ती है। जिन्हें आईपीएल 2019 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 8 करोड़ 40 लाख रूपये की एक मोटी रकम में ख़रीदा था।
इसका एक और उदाहरण जयदेव उनादकट भी है। जिन्हें आईपीएल 2018 की मेघा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ में ख़रीदा था। वहीं आईपीएल 2019 की नीलामी में भी जयदेव उनादकट को 8.40 करोड़ की मोटी रकम मिली थी।
आज हम भी 3 ऐसे खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं। जिन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में उम्मीद से भी ज्यादा रकम मिल सकती ।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में अनसोल्ड रह चुके हैं
ब्रेंडन किंग
ब्रेंडन किंग 24 वर्षीय दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज है। इस युवा खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। ब्रेंडन ने गयाना अमेजन वरियर्स की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 55.11 की शानदार औसत व 148.94 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 496 रन बनाए थे। इन्होने 1 शतक और 3 अर्धशतक इस टूर्नामेंट में लगाए थे।
ब्रेंडन किंग कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी थे। इन्होने कुल 32 छक्के इस सीजन में लगाए थे।
सीपीएल 2019 में किये गए अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में चुना गया था। सीपीएल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में एक बड़ी रकम मिल सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
कैस अहमद
अफगानिस्तान के कैस अहमद का ओवरआल टी-20 रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने 35 टी-20 मैच में 18.63 की औसत से 44 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट मात्र 6.94 का रहा है। अबुधाबी टी-10 लीग में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 9 विकेट हासिल किये थे। 19 साल के इस लेग स्पिनर को भी नीलामी से एक बड़ी रकम प्राप्त हो सकती है।
अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र है। अर्जुन तेंदुलकर एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल मुंबई 20 लीग में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल किया था। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह आईपीएल 2020 की नीलामी का हिस्सा होंगे।
अगर अर्जुन आईपीएल नीलामी का हिस्सा होते हैं, तो उन्हें खरीदने में सभी आईपीएल टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं और ऐसे में यह ऑलराउंडर खिलाड़ी एक बड़ी रकम पा सकता है। बता दें, कि अर्जुन भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं।