मौजूदा समय के तीन बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में बना सकते हैं दस हजार रन

Nikky
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

जो रूट

जो रूट
जो रूट

जो रूट इंग्लैंड के कप्तान और बहुत ही अच्छे खिलाड़ी है। वह टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता से रन बना रहे हैं। वह इस समय इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी कहे जाते हैं और उनकी फिटनस भी अच्छी है, इसलिए लगता है कि वह लम्बे समय इंग्लैंड के लिए खेल सकते हैं और टेस्ट में दस हजार रन बना भी कर सकते हैं।

जो रूट ने अपने खेले 86 मैचों की 159 परियों में 7043 रन बनाये है, वह भी 47.90 की शानदार औसत से, जो रूट ने 86 मैचों में 16 शतक और 45 अर्धशतक बनाये हैं। जो रूट की सबसे अच्छी पारी 254 रनों की है।

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान है उन पर एक साल का बैन भी लगा था जो अब खत्म हो गया है। बैन से पहले भी स्टीव स्मिथ की फॉर्म अच्छी थी और वापस आने के बाद भी उनकी फॉर्म अच्छी है। स्मिथ की फिटनेस भी अच्छी दिख रही है और लगता है वह भी ऑस्ट्रेलिया के लिए लम्बे समय तक खेल सकते हैं और दस हजार रन बना सकते है।

स्टीव स्मिथ 68 मैचों की 124 परियों में 6973 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 64.60 है। स्टीव स्मिथ ने 68 मैचों में 26 शतक और 27 अर्धशतक बनाये हैं। स्मिथ का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 239 रनों का है।

Quick Links