3 खिलाड़ी जो 2025 में भारत के लिए कर सकते हैं T20I डेब्यू, RCB का धाकड़ बल्लेबाज भी शामिल 

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

3 Indian playes who can make T20I debut in 2025: साल 2025 शुरू हो चुका है और भारत को अपनी पहली टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। इसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड भी घोषित कर दिया है। हालांकि, इस स्क्वाड में ज्यादातर प्रमुख चेहरों पर ही भरोसा जताया गया है, जो पहले खेल चुके हैं या फिर हाल के समय में भारतीय टीम के साथ रहे हों। जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर प्लेयर्स ने खुद के टी20 इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा दिया। इसी वजह से अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम तैयार की जा रही है।

Ad

2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है। ऐसे में भारत के पास एक मजबूत स्क्वाड तैयार करने किए लिए कई युवा खिलाड़ियों को आजमाने की जरूरत होगी। इसी वजह से कुछ इस साल डेब्यू का मौका मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो 2025 में भारत के लिए टी20 डेब्यू कर सकते हैं।

3. रसिक सलाम

जम्मू एंड कश्मीर से आने वाले रसिक सलाम भी कुछ समय से अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। रसिक ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अच्छा किया था और उन्होंने दिखाया है कि वह आखिरी के ओवरों में गेंद से जबरदस्त विकल्प हो सकते हैं। भारतीय गेंदबाजी के विकल्पों में इजाफा करने के दृष्टिकोण से रसिक को इस साल टी20 डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।

2. रजत पाटीदार

Ad

भारत के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके रजत पाटीदार को अभी तक टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की जर्सी में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है। पाटीदार के पास स्पिनर्स के सामने आसानी से बड़े हिट लगाने की क्षमता है और वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी बखूबी बल्लेबाजी करना जानते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में तो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले इस बल्लेबाज को मौका नहीं मिला लेकिन वह आईपीएल 2025 में अच्छा करने पर जरूर इस साल डेब्यू कर सकते हैं।

1. हर्षित राणा

तेज गेंदबाज हर्षित राणा पिछले साल काफी समय तक भारतीय टी20 का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। इस फॉर्मेट में डेब्यू से पहले उनका ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में पदार्पण हो गया। हालांकि, अब गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। ऐसे में पांच मैचों में निश्चित रूप से उन्हें किसी ना किसी मैच में मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications