3 players who can replace Rohit Sharma as test captain: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही टीम इंडिया लगातार दो टेस्ट हार चुकी है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को कीवी टीम अपने नाम कर चुकी है। 12 सालों के बाद भारत को घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। 37 वर्षीय रोहित की कप्तानी को लेकर अब बहुत सवाल उठ रहे हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि रोहित की जगह कौन से 3 खिलाड़ी अगला टेस्ट कप्तान बनने की दावेदारी रखते हैं।
#3 श्रेयस अय्यर
29 साल के अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर किया था। हालांकि, बोर्ड की कुछ बातें नहीं मानने के कारण उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। अय्यर की वापसी होनी असंभव नहीं है। अय्यर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शतक भी जड़ा था।
अय्यर के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वह सफल कप्तान रहे हैं। रोहित की कप्तानी के साथ ही टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठते हैं। ऐसे में अय्यर की वापसी भी संभव है। लंबे समय के लिए अय्यर की उपलब्धता को देखते हुए वह कप्तानी का विकल्प हो सकते हैं।
#2 जसप्रीत बुमराह
फिलहाल बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं जिसका मतलब है कि कप्तान की गैरमौजूदगी में वह कप्तानी करते दिखेंगे। जुलाई 2022 में इंग्लैंड में बुमराह ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की भी थी। इसके अलावा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह कम से कम एक मैच में कप्तानी करते दिख सकते हैं।
30 साल के बुमराह पिछले आठ सालों से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और तीनों ही फॉर्मेट में काफी सफल रहे हैं। बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि पैट कमिंस ने दिखाया है कि तेज गेंदबाज भी एक अच्छे और सफल कप्तान बन सकते हैं।
#1 ऋषभ पंत
पंत को लंबे समय से भारत की कप्तानी मिलने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, अब तक उन्हें ये मौका मिल नहीं पा रहा है। टेस्ट में फिलहाल पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारत की पहली पसंद हैं। लगभग एक साल से भी अधिक समय टीम से बाहर रहने वाले पंत को फिट होते ही सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। ये दर्शाता है कि वह टीम के लिए कितने अहम हैं।
पंत घरेलू क्रिकेट में लगातार कप्तानी कर रहे हैं और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के काफी करीब माने जाते हैं। बल्लेबाजी में तो पंत ने टेस्ट में खुद को साबित कर दिया है। कप्तानी मिलने पर भी वह धमाल मचा सकते हैं।