Rohit Sharma Statement on Indian Team Loss Pune Test: पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 113 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस जीत की बदौलत कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त अपने नाम कर ली है। भारत को जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 359 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 245 रन पर ढेर हो गई थी। इस हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एक सीरीज हारने के बाद उनकी टीम को कम नहीं आंका जा सकता। भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई की टीम इंडिया अगली सीरीज में वापसी करेगी।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कमेंट किया जो कि फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि 12 साल में एक सीरीज हारने की इजाजत दी जा सकती है। इसके साथ वो बल्लेबाजों का भी बचाव करते नजर आए।
रोहित शर्मा ने कहा,
हमको 12 साल मैं एक बार तो अलाउड है यार। अगर हमारी बल्लेबाजी पहले से ऐसी होती, तो हम शायद 12 साल से लगातार जीत ना पाते। भारत में हमारी उम्मीदें बहुत रहती हैं कि हम जो भी मैच खेलेंगे, हमें जीतना ही है। हमने ही आदत बनाई है वो, आप लोगो की गलती नहीं है, इतना अच्छा क्रिकेट भारतीय टीम ने खेला है तो वो उम्मीदें एक लेवल के ऊपर चल गई हैं।
कई फैंस को 12 साल में एक बार हारने का अलाउड है वाला रोहित का कमेंट पसंद नहीं आया है और इस वजह से वो सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान की क्लास लगा रहे हैं।
आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें:
(12 साल में इसने कितने मैच खेले वो भी देखो।)
(बेशर्म कप्तान। जल्द से जल्द रिटायर हो जाओ। तुम्हें खेलते हुए 12 साल से ज्यादा हो गए हैं।)
(सोच)
(बोल तो ऐसे रहा है जैसे 12 साल से खुद कप्तानी कर रहा है।)
गौरतलब हो कि भारतीय टीम को पुणे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरु टेस्ट मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मुकाबले में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था।