IPL 2024 : 3 खिलाड़ी जो RCB की प्लेइंग XI में विल जैक्स को रिप्लेस कर सकते हैं, 1 भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल

आरसीबी का अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है (photos: X)
आरसीबी का अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है (photos: X)

Players Who Can Replace Will Jacks in RCB Playing XI: फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी अभी भी आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस में बरकरार है। टीम को अब अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है, लेकिन इस मुकाबले से पहले आरसीबी को एक तगड़ा झटका लगा।

Ad

टीम के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। टूर्नामेंट के दूसरे चरण में आरसीबी की जबरदस्त वापसी में विल जैक्स का भी अहम योगदान रहा है। उन्होंने 8 मैचों में 175.17 के शानदार स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाये। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब विल जैक्स की जगह भरने के लिए अपने स्क्वाड में से किसी प्रतिभशाली खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करना होगा। आइये उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानें जो आरसीबी की प्लेइंग XI में विल जैक्स को रिप्लेस कर सकते हैं।

Ad

3. सुयश प्रभुदेसाई

विल जैक्स की गैरमौजूदगी में कैमरन ग्रीन नंबर 3 और रजत पाटीदार नंबर 4 पर खेलने उतर सकते हैं। ऐसे में निचले क्रम में बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर पड़ सकती है। गोवा के युवा खिलाड़ी सुयश प्रभुदेसाई पर फ्रेंचाइजी ने अभी तक काफी भरोसा जताया है।

हालाँकि, प्रभुदेसाई ने मौजूदा सीजन में सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें उन्होनें 18 गेंदों में 24 रन बनाये हैं। प्रभुदेसाई महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों के साथ मिलकर निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

2. टॉम करन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। हालाँकि, उन्हें अभी तक इस सीजन में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। जैक्स की गैरमौजूदगी में अब करन को आरसीबी की प्लेइंग XI में शामिल होने का मौका मिल सकता है।

टॉम करन के खेलने से आरसीबी के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी का एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा। करन के पास अंतरराष्ट्रीय मैचों का भी अनुभव है।

1. ग्लेन मैक्सवेल

Ad

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर गेलन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 36 रन बनाये हैं। मैक्सवेल को टीम से ड्राप करने के बाद, आखिरकार आरसीबी ने अपनी जीत की लय हासिल की।

हालाँकि, फ्रेंचाइजी मैक्सवेल को खुद को साबित करने का एक आखिरी मौका दे सकती है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि मैक्सवेल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications