IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, दो बड़े खिलाड़ियों ने अहम मुकाबले से पहले छोड़ दिया टीम का साथ 

रीस टॉप्ले और विल जैक्स हुए आईपीएल से बाहर (Photo Courtesy: X)
रीस टॉपली और विल जैक्स हुए आईपीएल से बाहर (Photo Courtesy: X)

Will Jacks and Reece Topley Returned: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक प्लेऑफ की की रेस रोचक बनी हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा अभी भी अन्य तीन स्थानों के लिए सभी टीमों के बीच लड़ाई जारी है। फैंस की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। हालांकि अब आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अगले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी विल जैक्स और रीस टॉपली इंटरनेशनल ड्यूटी की वजह से अपने वतन वापस लौट गए हैं। ऐसे में ये दो दोनों आरसीबी के लिए इस सीजन अब खेलते हुए नहीं नजर आएंगे।

विल जैक्स और रीस टॉपली आईपीएल 2024 से वापस लौटे स्वदेश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर इंग्लैंड के इन दोनों खिलाड़ियों के वापस लौटने की खबर साझा की। आरसीबी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘विल जैक्स और रीस टॉपली इंटरनेशनल ड्यूटी की वजह से घर वापस लौट रहे हैं। हमारी ओर से उन्हें शुभकामनाएं।आप आईपीएल के दौरान आरसीबी कैंप और फील्ड में शानदार रहे। जल्द मिलेंगे लड़कों।’

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आगामी वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज और आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड ने अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को वापस बुलाया है और इसी क्रम में ये दोनों आरसीबी का साथ छोड़कर वापस लौट गए हैं।

आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में कई मुकाबले खेले। विल जैक्स ने मौजूदा आईपीएल में रॉयल चैलेंर्ज बेंगलुरु के लिए 8 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 230 रन बनाए थे। वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी धमाकेदार शतकीय पारी सभी को याद रहेगी। वहीं, टॉपली का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 4 मैचों में 4 विकेट हासिल किये थे।

आपको बता दें कि आरसीबी को अपना अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना होगा। ऐसे में इन दो बड़े खिलाड़ियों का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications