RCB Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी भी अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही आरसीबी की उम्मीदें अभी भी कायम हैं। हालांकि आरसीबी को दूसरी टीमों पर भी डिपेंड रहना होगा। इसके अलावा उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला अहम होगा।
प्वॉइंट्स टेबल में RCB की स्थिति
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी ने अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाते हुए पांचवें पोजिशन पर जगह बना ली है। दिल्ली कैपिटल्स छठे और लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें पायदान पर चली गई है। सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की और वो तीसरे पायदान पर चले गए हैं और राजस्थान अभी भी दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उन्हें सबसे पहले यही दुआ करनी होगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपने बचे हुए दोनों मैचों में से कम से कम एक मैच जरुर हार जाएं। अगर ऐसा हुआ तो फिर इन टीमों के भी 14-14 अंक ही रहेंगे। तब आरसीबी 14 अंकों के साथ नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में जगह बना सकती है। हालांकि इसके लिए आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।
CSK के खिलाफ आरसीबी को दर्ज करनी होगी बड़ी जीत
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी दोनों का लीग स्टेज में अब एक ही मैच बचा है। ये दोनों टीमें 18 मई को एक दूसरे के साथ आपस में भिड़ेंगी और वो मैच एक लिहाज से आरसीबी के लिए नॉकआउट मैच होगा। उस मुकाबले में टीम को ना केवल सीएसके को हराना होगा बल्कि जीत का अंतर भी ज्यादा रखना होगा। अगर टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो उन्हें कम से कम 18 रनों से जीत हासिल करनी होगी और अगर बाद में बल्लेबाजी की तो 180 रन के टार्गेट को 18.1 ओवर में चेज करना होगा। अगर ऐसा होता है तो आरसीबी का नेट रन रेट सीएसके से बेहतर हो जाएगा और वो प्लेऑफ में चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में सीएसके बाहर हो जाएगी।