IPL 2025: 3 खिलाड़ी जो KKR vs RR मैच में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट 

Ujjaval
2025 IPL - Delhi Capitals v Kolkata Knight Riders - Source: Getty
2025 IPL - Delhi Capitals v Kolkata Knight Riders - Source: Getty

Players Can Take Most Wicket KKR vs RR: IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज दोपहर में मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा। उनके बीच पिछला मैच गुवाहाटी में हुआ था, जिसमें केकेआर की जीत हुई थी। अब IPL 2025 में उनके बीच दूसरी भिड़ंत होने वाली है।

Ad

केकेआर अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है, वहीं राजस्थान प्रतियोगिता से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। दोनों टीमों के लिए मैच अहम रहने वाला है। एक ओर जहां कोलकाता प्लेऑफ में जाने के लिए मैच जीतने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएगा, वहीं राजस्थान की टीम सीजन को अच्छी तरह से खत्म करने का लक्ष्य बना रही होगी। कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो केकेआर और आरआर के बीच होने वाले आज के मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त कर सकते हैं।

3. जोफ्रा आर्चर

Ad

जोफ्रा आर्चर के लिए IPL 2025 उतना बेहतरीन नहीं रहा है। कुछ मुकाबलों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, वहीं कुछ में वो बेहद फीके दिखाई दिए। राजस्थान के लिए उन्होंने इस प्रतियोगिता में अब तक 10 विकेट झटके हैं, जहां उनकी इकोनॉमी 9.66 की रही ह। जोफ्रा राजस्थान रॉयल्स के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और वो अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं।

2. वरुण चक्रवर्ती

Ad

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। वो अपनी टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 10 मुकाबलों में 13 खिलाड़ियों को आउट किया है। वरुण के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मुकाबला अच्छा रहा था, जहां उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे। वो कुछ ऐसा ही प्रदर्शन केकेआर के लिए अपने घर ईडन गार्डन्स में कर सकते हैं।

1- सुनील नरेन

केकेआर के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन के लिए IPL 2025 की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी लेकिन वो अब फॉर्म में आ चुके हैं। अब तक उन्होंने प्रतियोगिता में कुल 10 विकेट हासिल किए हैं। डीसी के खिलाफ पिछले मुकाबले में नरेन ने सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनके इस प्रदर्शन के चलते मुकाबला पूरी तरह से बदल गया था। सुनील अपने उस प्रदर्शन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट के प्रमुख दावेदार सुनील नरेन हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications