CSk vs PBKS Dream 11 Captain Prediction : आईपीएल 2025 में चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है। खासकर पंजाब किंग्स के लिए इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
चेन्नई की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। उन्हें अगर किसी भी तरह से अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर आज होने वाले मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा। पांच बार की चैंपियन टीम का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में काफी खराब रहा है और अब एक हार उसे टॉप 4 की रेस से बाहर कर देगी। इसी वजह एमएस धोनी चाहेंगे कि उनकी टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करे। इस मैच में दोनों ही टीमों के पास कई सारे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए आप किन-किन खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बना सकते हैं।
3.आयुष म्हात्रे
ऋतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया है और लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। आयुष म्हात्रे ने अभी तक कई बेहतरीन पारियां सीएसके के लिए खेली हैं और इस मैच में भी काफी रन बना सकते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना सही फैसला हो सकता है।
2.श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को अगर आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बनाते हैं तो यह भी एक सही फैसला हो सकता है। कई मैचों में इस सीजन अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। वो फॉर्म में लग रहे हैं और सीएसके के खिलाफ आज के मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी आ सकती है।
1.प्रियांश आर्या
प्रियांश आर्या ने इस सीजन काफी तूफानी बल्लेबाजी की है। 9 मैचों में वो अभी तक 323 रन बना चुके हैं और इसमें एक शतक भी शामिल है। प्रियांश आर्या की खासियत यह है कि वो जब तक क्रीज पर रहते हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में उनके बैट से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।