DC vs KKR : 3 खिलाड़ी जिन्हें आप आज होने वाले मैच में अपनी ड्रीम इलेवन टीम का बना सकते हैं कप्तान

2025 IPL - Delhi Capitals v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
फाफ डू प्लेसी और केएल राहुल बल्लेबाजी के दौरान

DC vs KKR Dream 11 Captain Prediction : आईपीएल 2025 का 48वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स को अपने होम ग्राउंड में पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी और इसी वजह से वो इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगे। दोनों ही टीमों के लिए जीत काफी जरूरी है। दिल्ली का प्रयास जीत हासिल करने के साथ टॉप 4 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का होगा, वहीं कोलकाता भी प्लेऑफ की रेस में खुद को मजबूती से बनाए रखना चाहेगी।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर दोनों ही टीमों के पास कई सारे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में जानते हैं कि इस मैच में आप किन-किन प्लेयर्स को अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बना सकते हैं।

3.केएल राहुल

केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स में आने के बाद से ही शानदार लय में लग रहे हैं। भले ही पिछले मैच में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे लेकिन वो कमबैक करने में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है। केएल राहुल की सबसे अच्छी चीज यह है कि वो इस सीजन ना केवल बड़ी पारी खेल रहे हैं, बल्कि मैचों को फिनिश भी करके आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बनाना काफी सही फैसला हो सकता है।

2.सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन को कप्तान बनाना एक बेहतरीन फैसला हो सकता है। इसकी वजह यह है कि सुनील नरेन गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। गेंदबाजी में वो अपने 4 ओवरों के स्पेल में कई विकेट चटका सकते हैं। जबकि बल्लेबाजी के दौरान भी वो ओपन करने के लिए आते हैं। सुनील नरेन का बल्ला जब चलता है तो फिर पावरप्ले में ही वो मैच का रुख मोड़ देते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना सही फैसला हो सकता है।

1.अक्षर पटेल

सुनील नरेन की ही तरह अक्षर पटेल भी गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। पिछले मैच में उन्होंने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। अक्षर पटेल बल्लेबाजी भी काफी अच्छी कर लेते हैं। ऐसे में अगर उन्हें आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बनाते हैं तो फिर एक बेहतरीन फैसला हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications