DC vs KKR Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज एक बेहतरीन मुकाबला होने की उम्मीद है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए जीत काफी जरूरी है। दिल्ली का प्रयास जीत हासिल करने के साथ टॉप 4 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का होगा, वहीं कोलकाता भी प्लेऑफ की रेस में खुद को मजबूती से बनाए रखना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। उसने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। इस तरह उसके खाते में 12 अंक हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का हाल ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। केकेआर को 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 5 हार मिली हैं, वहीं एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। इस तरह तीन बार की चैंपियन टीम 7 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।
अगर हम दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। दिल्ली के लिए एक बार फिर फाफ डू प्लेसी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनकी पिछले मैच में वापसी हुई थी लेकिन वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में चांस मिलने की पूरी उम्मीद है। करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स और विपराज निगम जैसे प्लेयर्स के भी खेलने की संभावना है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो यहां पर एक बदलाव देखने को मिल सकता है। रमनदीप सिंह की जगह मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। रमनदीप सिंह अभी तक उतना ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं। ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
IPL 2025 के 48वें मैच के लिए KKR और DC की संभावित Playing 11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन - फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा।
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।