DC vs KKR Winner Prediction: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाली है। दिल्ली को रविवार (27 अप्रैल) को अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। वहीं अब डीसी को मंगलवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना अपने ही होम ग्राउंड में करना है। दोनों ही टीमों के लिए जीत काफी जरूरी है। दिल्ली का प्रयास जीत हासिल करने के साथ टॉप 4 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का होगा, वहीं कोलकाता भी प्लेऑफ की रेस में खुद को मजबूती से बनाए रखना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। उसने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। इस तरह उसके खाते में 12 अंक हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का हाल ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। केकेआर को 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 5 हार मिली हैं, वहीं एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। इस तरह तीन बार की चैंपियन टीम 7 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। केकेआर का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन उससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में अजिंक्य रहाणे की टीम को हार का ही मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अब उसकी नजर जीत की राह में लौटने पर होगी।
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली और कोलकाता पहले सीजन से ही शामिल हैं। इनके बीच अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 18 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है, जबकि 13 में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। पिछले सीजन खेले गए दोनों मैच में डीसी के खिलाफ केकेआर ने जीत दर्ज की थी।
DC vs KKR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर कल खेले जाने वाले मैच में विनिंग टीम को लेकर भविष्यवाणी की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी लग रहा है। इसकी बड़ी वजह दिल्ली का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन है। भले ही टीम पिछले कुछ मैचों में शुरूआती सीजन वाला प्रदर्शन ना दोहरा पाई हो लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की तुलना में फिर भी डीसी ने बेहतर ही किया है।