RR vs GT Dream 11 Captain Prediction : आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी। एक तरफ राजस्थान लगातार हार के सिलसिले के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बेहद करीब है। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की स्थिति में काफी अंतर है। गुजरात 8 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है, वहीं राजस्थान 9 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ 4 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।
इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि इनमें से किन-किन प्लेयर्स को ड्रीम इलेवन का कप्तान बनाना फायदेमंद रहेगा।
3.शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में हैं। वो लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। गिल ने अभी तक 8 मैचों में 305 रन बनाए हैं और इस मैच में भी काफी शानदार पारी खेल सकते हैं। वो ओपन करने के लिए आते हैं और इसी वजह से उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका रहता है। ऐसे में शुभमन गिल को ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बनाना सही फैसला हो सकता है।
2.यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। राजस्थान के लिए इस सीजन वही एकमात्र बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने लगातार रन बनाए हैं। अभी तक यशस्वी जायसवाल ने 9 मैचों में 356 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 148 का रहा है। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना काफी फायदेमंद हो सकता है।
1.साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस को अगर इस सीजन इतनी सफलता मिली है तो उसमें काफी बड़ा योगदान साई सुदर्शन का भी रहा है। सुदर्शन ने लगातार रन बनाए हैं। वो इस सीजन अभी तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साई सुदर्शन ने 8 मैचों में 417 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा है। ऐसे में अगर आप उन्हें कप्तान बनाते हैं तो काफी पॉइंट्स मिल सकते हैं।