3 Players Could Be Dropped After Shubman Gill Comeback : भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी दूसरे टेस्ट मैच से भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। इंजरी की वजह से शुभमन गिल पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वो दूसरे मुकाबले में वापसी के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। शुभमन गिल अगर वापसी करते हैं तो फिर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका पत्ता प्लेइंग इलेवन से साफ हो सकता है। इसकी वजह यह है कि रोहित शर्मा का भी दूसरे मैच में खेलना तय है और गिल के आने के बाद कुछ खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।
हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका पत्ता शुभमन गिल के खेलने से कट सकता है।
3.केएल राहुल
रोहित शर्मा जब वापस आएंगे तो फिर केएल राहुल को ओपनिंग की पोजिशन गंवानी पड़ेगी। इसके बाद तीसरे नंबर पर वो जा सकते हैं लेकिन यहां पर भी शुभमन गिल आ गए हैं। ऐसे में केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं बन पा रही है। इसी वजह से शुभमन गिल और रोहित शर्मा की वापसी के बाद केएल राहुल का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले मैच के अलावा वैसे भी अच्छा नहीं रहा था।
2.वाशिंगटन सुंदर
प्रमुख स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। अगर केएल राहुल को ड्रॉप नहीं किया गया तो फिर वाशिंगटन सुंदर के ऊपर भी गाज गिर सकती है।अगर पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत करना चाहा और स्पिनर्स का उतना रोल नहीं रहा तो फिर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
1.ध्रुव जुरेल
शुभमन गिल की वापसी के बाद जिस खिलाड़ी के ड्रॉप होने की संभावना सबसे ज्यादा है वो ध्रुव जुरेल हैं। जुरेल ने पर्थ टेस्ट मैच में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और इसी वजह से मिडिल ऑर्डर में उनका पत्ता कट सकता है। शुभमन गिल तीसरे पायदान पर खेल सकते हैं और केएल राहुल ध्रुव जुरेल की जगह मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। ऐसे में जुरेल का पत्ता दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से साफ हो सकता है।