3 Players Could Be Dropped From Bangladesh Test Series : भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से होगा और दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द ही हो जाएगा। कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी तो कुछ प्लेयर्स का पत्ता साफ हो जाएगा।
भारत ने जब आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी तो उसमें कई सारे नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया था। हालांकि इस बार कई सारे प्लेयर्स को ड्रॉप किया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि ये दो ही मैचों की सीरीज है और ज्यादा खिलाड़ियों को सेलेक्ट नहीं किया जाएगा। हम आपको उन तीन बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है।
3.मुकेश कुमार
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ जब भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, मुकेश कुमार पूरी सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि इस बार उन्हें शायद टीम इंडिया में जगह ना मिले। इसकी वजह यह है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों की वापसी हो सकती है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में दो मैचों की सीरीज के लिए इससे ज्यादा गेंदबाजों का चयन शायद ना हो।
2.केएस भरत
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का भी पत्ता साफ हो सकता है। ऋद्धिमान साहा के बाद उन्हें टेस्ट मैचों में अगले विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन वो बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और ऐसा लगता नहीं है कि अब उन्हें मौका मिलेगा। इसी वजह से केएस भरत को भी ड्रॉप किया जा सकता है।
1.रजत पाटीदार
रजत पाटीदार की गिनती एक धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर होती है, जिनके घरेलू क्रिकेट में आंकड़े काफी जबरदस्त हैं। पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला था। हालांकि, दाएं हाथ का खिलाड़ी उस मौके को भुना पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ था। इसी वजह से उन्हें इस बार बांग्लादेश सीरीज में मौका मिलने के चांस कम ही हैं।