3 Players could be dropped from KKR Playing 11: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को बीती रात एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स को केवल 111 के स्कोर पर समेटते हुए KKR के गेंदबाजों ने काफी शानदार काम किया था। एक समय तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बना चुके होने के बाद ऐसा लगा कि KKR काफी आसानी से मैच जीत लेगी। हालांकि इसके बाद युजवेंद्र चहल की अगुवाई में पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और उन्हें केवल 95 के स्कोर पर समेट दिया। यह आईपीएल इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर हो चुका है। इस हार के साथ ही KKR के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें KKR की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए।#3 रिंकू सिंहKKR के लिए रिंकू काफी भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था। हालांकि इस सीजन वह उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने 30 से अधिक रनों की दो परियां तो खेली हैं लेकिन जब मुश्किल समय में टीम को उनकी सबसे अधिक जरूरत थी तब वह काम नहीं आ पाए। पंजाब के खिलाफ मैच में ही रिंकू ने काफी हड़बड़ी दिखाई और अपना विकेट फेंक दिया। अगर वह क्रीज पर खड़े भी रह जाते तो आराम से मैच निकाल देते। लगातार फ्लॉप होने के बाद अब उन्हें ड्रॉप करने का समय आ गया है।#2 रमनदीप सिंहरमनदीप सिंह को भी KKR ने रिटेन किया था लेकिन इस सीजन उनका इस्तेमाल काफी अलग तरीके से हो रहा है। कहने को तो रमनदीप ऑलराउंडर हैं लेकिन उन्हें अब तक गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है। बल्लेबाजी में भी उन्होंने पूरे सीजन में केवल 24 गेंद का सामना किया है। पंजाब के खिलाफ पहले गेंद पर उन्होंने बहुत ही खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। इस बार उनकी बल्लेबाजी पिछले सीजन जितनी खतरनाक नहीं दिख रही है। उनकी जगह अनुकूल राय को मौका दिया जा सकता है जो स्पिन के चार अच्छे ओवर देने के साथ ही एक बेहतरीन फील्डर भी हैं।#1 वेंकटेश अय्यरवेंकटेश अय्यर को रिलीज करने के बाद दोबारा टीम में लाने के लिए KKR ने बहुत बड़ी रकम चुकाई है। हालांकि इस सीजन उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम को जरा भी खुशी नहीं मिल रही होगी। अब तक पांच पारियों में वेंकटेश ने बल्लेबाजी की है जिसमें से तीन में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। वेंकटेश लगातार खराब शॉट खेलकर विकेट फेंक रहे हैं जो सबसे खराब चीज है। KKR के पास लवनीथ सिसोदिया के रूप में एक और बाएं हाथ का आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है। उन्हें वेंकटेश की जगह लवनीथ को मौका देना चाहिए। शायद ड्रॉप होने के बाद वेंकटेश के प्रदर्शन में सुधार आ जाए।