3 Pakistan Players Will be Dropped From Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर गाज गिरनी तय है। टीम को वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा और इसको लेकर पाकिस्तान में काफी हंगामा मचा हुआ है। पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान टीम की जमकर क्लास लगा दी है। टीम में कई सारे बदलाव की बात हो रही है और युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की मांग हो रही है।पाकिस्तान टीम को अपने पहले ही मैच में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया था और ये टीम के लिए एक बड़ा झटका था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम भारत से भी जीता हुआ मैच हार गई। इन दो हार ने उनका काम तमाम कर दिया।टीम की इस हार के लिए कई सारे खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और हो सकता है कि वर्ल्ड कप के बाद इन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाए। हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम से बाहर किया जा सकता है।इन 3 खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम से किया जा सकता है ड्रॉप1.इफ्तिखार अहमदइफ्तिखार अहमद पाकिस्तान टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं लेकिन अभी तक एक भी मैच वो फिनिश नहीं कर पाए हैं। पिछले कुछ सालों से वो लगातार टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनका परफॉर्मेंस जीरो रहा है। एशिया कप हो, वनडे वर्ल्ड कप या फिर अब टी20 वर्ल्ड कप, हर एक टूर्नामेंट में इफ्तिखार अहमद फ्लॉप ही रहे हैं। भारत के खिलाफ उनके पास मैच जिताने का सुनहरा मौका था लेकिन वहां पर भी वो फ्लॉप हो गए और इसी वजह से अब पाकिस्तानी टीम से उनकी विदाई होनी तय है।2.शादाब खानपाकिस्तान टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले शादाब खान के ऊपर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। वो भी लगातार फ्लॉप ही रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका रोल किसी को समझ नहीं आया। उन्होंने भारत और कनाडा के खिलाफ मैच में गेंदबाजी नहीं की और केवल बैटिंग की। ऐसे में उनके ऊपर काफी सवाल उठे कि क्या टीम में वो सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। वहां पर भी उनसे परफॉर्मेंस नहीं हो पाया। इसी वजह से उन्हें भी ड्रॉप किया जा सकता है।3.आजम खानआजम खान टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें पीएसएल के परफॉर्मेंस के आधार पर टीम में जगह मिली थी। हालांकि उसके बाद आजम खान फिटनेस और खराब प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहे। उनका भी टीम से बाहर होना तय है।