3 बड़े कारण क्यों पाकिस्तान की टीम T20 World Cup 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई

पाकिस्तान की शर्मनाक शिकस्त के कई कारण हैं
पाकिस्तान की शर्मनाक शिकस्त के कई कारण हैं

Why Pakistan Failed to Qualify for Super-8 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले ही दौर से बाहर हो गई है। टीम ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले मिलिट्री कैंप में ट्रेनिंग ली थी और इंग्लैंड और आयरलैंड से टी20 सीरीज भी खेली थी। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ये सबकुछ काम नहीं आया और पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

पाकिस्तान टीम को अपने पहले ही मैच में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया था और ये टीम के लिए एक बड़ा झटका था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम भारत से भी जीता हुआ मैच हार गई। इन दो हार ने उनका काम तमाम कर दिया। यूएसए और आयरलैंड के बीच मैच जैसे ही रद्द हुआ, पाकिस्तान का काम तमाम हो गया।

हम आपको बताते हैं कि वो 3 कारण कौन-कौन से रहे, जिससे पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा।

1.खिलाड़ियों के बीच गुटबाजी

पाकिस्तान टीम में टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी बदलाव देखने को मिला। बाबर आजम को दोबारा कप्तानी सौंप दी गई और शाहीन अफरीदी को हटा दिया गया। इससे बाबर और शाहीन के बीच दूरी पैदा हो गई। वहीं मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को रिटायरमेंट से वापस लाया गया। जबकि आमिर कई बार बाबर आजम की आलोचना कर चुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान टीम में दो गुट बने हुए थे और इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा।

2.खराब फील्डिंग

पाकिस्तान टीम की फील्डिंग हमेशा से उनके लिए चिंता का सबब रही है और कई बार इसके लिए उनका मजाक भी बना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी पाकिस्तान ने काफी खराब फील्डिंग की। यूएस का मैच हो या फिर भारत के खिलाफ मुकाबला हो पाकिस्तानी प्लेयर्स ने कई मौके गंवाए। भारत के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान ने चार कैच तो सिर्फ ऋषभ पंत के ड्रॉप कर दिए थे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

3.बाबर आजम की खराब कप्तानी और बल्लेबाजी

पाकिस्तान की इस हालत के लिए उनके कप्तान बाबर आजम काफी हद तक जिम्मेदार हैं। उनकी कप्तानी अभी तक काफी खराब रही है। यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में उन्होंने नसीम शाह से गेंदबाजी कराने की बजाय मोहम्मद आमिर को मौका दिया था और इसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। वहीं यूएसए के खिलाफ उन्होंने आखिरी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर फील्डर को नहीं लगाया था और इसका फायदा उठाकर नितीश कुमार ने चौका लगाकर मैच टाई करा दिया था। भारत के खिलाफ भी इफ्तिखार अहमद को पहले ना भेजकर उन्होंने गलती कर दी। इसके अलावा बाबर आजम का खुद का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा। एक भी मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications