3 बड़े खिलाड़ी जिनकी तीसरे वनडे में हो सकती है वापसी, पहले दो मैचों की Playing 11 में नहीं मिली थी जगह

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका (Photo Credit - Getty/@Rokte_Amarr_KKR)
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका (Photo Credit - Getty/@Rokte_Amarr_KKR)

3 Players Could Return In 3rd Match vs Sri Lanka : भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया रन चेज करते हुए 32 रन से दूसरा मुकाबला हार गई। इसी वजह से भारतीय टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर भी काफी चर्चा हो रही है कि उन्होंने क्या-क्या गलतियां की हैं। टीम कॉम्बिनेशन पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Ad

पहले दो मैचों में जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया, वो उस पर खरा नहीं उतर पाए और इसी वजह से इन्हें बाहर करके बेंच पर बैठे प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है। हम आपको बताते हैं कि वो तीन बड़े खिलाड़ी कौन-कौन से हैं, जिनकी तीसरे वनडे मैच में वापसी हो सकती है।

Ad

इन 3 खिलाड़ियों को तीसरे वनडे में मिल सकता है मौका

3.हर्षित राणा

हर्षित राणा का चयन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में किया गया है लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि तीसरे मैच के लिए उन्हें आजमाया जा सकता है। हर्षित राणा को खलील अहमद की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। गौतम गंभीर की कोचिंग में हर्षित केकेआर में खेल चुके हैं। इसी वजह से कोच का सपोर्ट उन्हें मिल सकता है।

2.रियान पराग

रियान पराग को भी अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। पहले दो मैचों में वो बेंच पर ही बैठे रहे हैं। ऐसे में तीसरे वनडे में उन्हें भी आजमाया जा सकता है। शिवम दुबे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फ्लॉप रहे हैं। खासकर उनकी बल्लेबाजी पर काफी सवालिया निशान है। इसी वजह से शिवम दुबे को ड्रॉप करके रियान पराग को खिलाया जा सकता है। श्रीलंका में स्पिनर्स को मदद मिलती है और रियान पराग बेहतरीन पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।

1.ऋषभ पंत

टीम में वैरिएशन लाने के लिए ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इसी वजह से बैटिंग में थोड़ी विविधता आ जाएगी। वैसे भी केएल राहुल अभी तक बल्लेबाज के तौर पर फ्लॉप रहे हैं और इसी वजह से पंत की वापसी होती हुई दिख रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications