IND vs NZ 3rd Test Mumbai: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं। पहले दोनों ही मैच को मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने अपने शानदार खेल के दम पर सीरीज को कब्जे में कर लिया है। अब टीम इंडिया के लिए सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सम्मान की लड़ाई वाला होने जा रहा है।
1 नवंबर को इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत के इरादें से उतरेगी। यहां भारतीय टीम के पास दिग्गजों की फौज है, लेकिन इनमें से आपको चलिए बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड।
3. वाशिंगटन सुंदर
भारतीय क्रिकेट टीम पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हार गई, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने दिल जीत लिया। इस लेफ्टी खिलाड़ी को इस मैच में जो मौका मिला था, वहां उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से साबित किया। सुंदर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट निकाले, तो साथ ही उन्होंने 21 और 18 रन की पारी भी खेली। अब मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वो फिर से टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
2. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वो टीम इंडिया के लिए इस वक्त सबसे बड़ा फैक्टर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के 2 मैच की 4 पारी में 137 रन बनाए हैं, जिसमें बेंगलुरू में 99 रन की पारी भी खेली थी। तो वहीं उससे पहले वो बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में शतक लगा चुके हैं। पंत की फॉर्म को देखते हुए वो एक बार फिर से वानखेड़ें में भारतीय टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित बन सकते हैं।
1. यशस्वी जायसवाल
टेस्ट क्रिकेट में इस साल 1 हजार रन पूरे कर चुके युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस वक्त टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट में जबरदस्त लय दिखायी है, जो लगातार रन बना रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन के लिए मुश्किल पुणे की पिच पर भी उन्होंने दूसरी पारी में 77 रन ठोके थे। वो इस सीरीज में अब तक 155 रन बना चुके हैं। ऐसे में जायसवाल मुंबई में भी टीम इंडिया के सबसे बड़े तुरूप के इक्के होंगे। उन पर फैंस की नजरें बनी हुई है।