Abhishek Sharma Replacement Options : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेला गया पहला टी20 मुकाबला शानदार तरीके से जीता था। टीम इंडिया ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल की थी। भारत को यह मैच जिताने में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का योगदान काफी अहम रहा था। उन्होंने 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि अब दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अभिषेक शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजरी का शिकार हो गए हैं। ऐसे में उनके दूसरे टी20 मैच में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
अगर अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से बाहर होते हैं तो फिर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
3.मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को पहले टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। अगर टीम इंडिया ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहा और अभिषेक शर्मा बाहर हुए तो फिर शमी को मौका मिल सकता है। इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी भी मजबूत हो जाएगी और बैटिंग पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। अक्षर पटेल तक मिलाकर भारत के पास सात बल्लेबाज रहेंगे। ऐसे में मोहम्मद शमी को दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा की जगह मौका मिल सकता है।
2.वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर भी अभिषेक शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक ऑप्शन हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए टीम में फिर दो बदलाव करने पड़ेंगे। क्योंकि पिछले मैच में तीन स्पिनर खेले थे। ऐसे में अगर सुंदर प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो फिर रवि बिश्नोई को भी बाहर बैठना पड़ सकता है और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर के आने से यह फायदा होगा कि भारतीय टीम की बैटिंग में वो गहराई बनी रहेगी।
1.ध्रुव जुरेल
अभिषेक शर्मा के बाहर होने पर अगर किसी खिलाड़ी के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना सबसे ज्यादा है तो वो ध्रुव जुरेल हैं। वो अभिषेक शर्मा के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। एक बल्लेबाज के बाहर होने पर दूसरा बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में आ सकता है। जुरेल के आने से संजू सैमसन के ऊपर से विकेटकीपिंग का लोड भी कम हो जाएगा और वो और खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।