India vs England Nagpur One Day Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज संपन्न होने के बाद अब फैंस को दोनों ही टीमों की वनडे सीरीज का इंतजार है। टीम इंडिया वनडे सीरीज में 6 फरवरी से इंग्लिश टीम से लोहा लेने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। जहां कोई भी टीम एक-दूसरे से कम नहीं है।
टीम इंडिया इस सीरीज में मेजबान होने के नाते और टी20 सीरीज में जीत के एडवांटेज के साथ दावेदार मानी जा रही है। लेकिन इंग्लिश टीम में भी कुछ अच्छे खिलाड़ियों की वापसी से मजबूती मिली है। नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर खास नजरें होंगी। तो चलिए इनमें से ही आपको बताते हैं दोनों टीमों से वो 3 बल्लेबाज जो नागपुर वनडे मैच में लगा सकते हैं शतक।
3.शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और वनडे सीरीज में उपकप्तान बनाए गए शुभमन गिल से भी काफी आस है। इस होनहार बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। एक बार फिर से शुभमन गिल वनडे खेलने के लिए तैयार हैं। गिल का बल्ला भी कुछ दिनों से खामोश है। लेकिन हाल ही में रणजी मैच में शतक लगाकर उन्होंने जो लय हासिल की है। उसे वो यहां पर जारी रखकर शतक लगा सकते हैं।
2.जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वो वनडे सीरीज में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। जो रूट पिछले कई सालों से इंग्लैंड टीम के सबसे बड़ी रन मशीन साबित हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में नए-नए आयाम स्थापित करने वाले जो रूट नागपुर में टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा कारनामा कर सकते हैं। ये इंग्लिश बल्लेबाज यहां पर शतक लगा सकता है।
1.विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस पहले वनडे मैच में फैंस की नजरों में होंगे। रन मशीन और वनडे क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके विराट कोहली भले ही इन दिनों फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन नागपुर के इस मैदान में उनका बल्ला जमकर बोलता है। ऐसे में वो यहां शतक लगा सकते हैं। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के इस स्टेडियम में अब तक 2 वनडे शतक लगा चुके कोहली एक बार फिर से सैकड़ा लगाते हुए देखे जा सकते हैं।