3 Players Key To Win For Indian Team In 3rd Test vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बेहद ही जरुरी है। अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहना है तो फिर इस मुकाबले में हर-हाल में जीत हासिल करनी होगी। इसके लिए भारतीय टीम के लिए ये तीन खिलाड़ी काफी अहम हो सकते हैं जो टीम को जीत दिला सकते हैं।
हम आपको ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं।
3.रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में काफी अहम होने वाली है। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में शायद ओपन करते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे थे। ऐसे में रोहित और यशस्वी की जोड़ी ओपन कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर रोहित शर्मा को शुरुआत में आकर बड़ी पारी खेलनी होगी। अगर उन्होंने शतक लगाया और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई तो फिर भारतीय टीम मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर सकती है।
2.ऋषभ पंत
ऋषभ पंत हर एक मैच में भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहते हैं। वो अकेले दम पर किसी भी मैच को जिताने की क्षमता रखते हैं। अगर ब्रिस्बेन में उनका बल्ला चला तो फिर टीम इंडिया को जीत हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है। मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के ऊपर काफी ज्यादा दारोमदार रहेगा। उन्हें इस मैच में दोनों ही पारियों में टिककर खेलना होगा और अपने शॉट्स भी लगाने होंगे।
1.जसप्रीत बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक जसप्रीत बुमराह भारत के बेस्ट गेंदबाज साबित हुए हैं। उन्हें दूसरे छोर से किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला है लेकिन उन्होंने अकेले दम पर टीम की गेंदबाजी को संभाला है। गाबा टेस्ट मैच में भी उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। अगर उन्होंने दोनों ही पारियों में जबरदस्त गेंदबाजी की और बाकी गेंदबाजों का साथ उन्हें मिला तो टीम इंडिया जीत हासिल कर सकती है।