3 बड़े खिलाड़ी जिनके लिए CSK कर सकती है IPL मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल

Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty

CSK Can Use RTM Card for These Players in IPL Mega Auction: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है। महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी टीम की लोकप्रियता का प्रमुख केन्द्र है। धोनी लगातार आईपीएल के पहले सीजन से इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में फैंस आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा। वहीं नीलामी में फ्रेंचाइजी को आरटीएम कार्ड की मदद से खिलाड़ियों को वापस खरीदने का मौका मिलेगा। इस दौरान आरटीएम कार्ड द्वारा खिलाड़ियों का चयन करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद तनावपूर्ण हो सकता है।

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स में कप्तान रुतुराज गायकवाड, पूर्व कप्तान एमएस धोनी सहित रवींद्र जडेजा और डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनको संभवत: सीएसके फ्रेंचाइजी ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। हालांकि रिटेन खिलाड़ियों की संख्या को लेकर अभी तक बीसीसीआई या आईपीएल मैनेजमेंट की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस दौरान सीएसके अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ ही नीलामी में उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करती दिख सकती है। ऐसे में आज हम आपको इन्हीं 3 संभावित खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

CSK इन तीन खिलाड़ियों के लिए कर सकती है RTM कार्ड का इस्तेमाल

3. दीपक चाहर

दीपक चाहर लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। शुरुआती ओवरों में नई गेंद के साथ दीपक चाहर बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं। ऐसे में सीएसके किसी भी कीमत में दीपक को जाने नहीं देना चाहेगी। हालांकि, इस बीच संभवत: वह कई बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते टीम के लिए उन्हें रिटेन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नीलामी में सीएसके इस खिलाड़ी के लिए आरटीमएम कार्ड का उपयोग कर सकती है। दीपक चाहर ने अपने आईपीएल करियर में कुल 81 मुकाबले खेलते हुए 7.98 की इकोनॉमी से किफायती गेंदबाजी की है और 77 विकेट हासिल किए हैं।

2.मिचेल सैंटनर

सीएसके ने मिचेल सैंटनर को आईपीएल 2022 नीलामी के दौरान 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा था। कीवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर सधी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। साथ ही वह मध्यक्रम में बतौर बल्लेबाज भी महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। सैंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए कई बार गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में इस अनुभवी ऑलराउंडर का टीम में होना सीएसके के लिए फायदे का सौदा है। सैंटनर और जडेजा की ऑलराउंडर जोड़ी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई प्रदान कर सकती है। सैंटनर ने आईपीएल में कुल 18 मुकाबले खेलते हुए 6.92 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। ऐसे में संभवत: चेन्नई सुपर किंग्स मिचेल सैंटनर के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।

1. शार्दुल ठाकुर

अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। शार्दुल को आईपीएल के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का भी शानदार अनुभव है।सीएसके में दीपक चाहर और शार्दुल के अलावा अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाजी की कमी है। ऐसे में अगर सीएसके के पास नीलामी से पहले रिटेन खिलाड़ियों के रूप में शार्दुल के लिए जगह नहीं बचती है, तो वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर में कुल 95 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 94 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही इस दौरान वह 138.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 307 रन भी बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now