3 खिलाड़ी जिनके जाने से शायद चेन्नई सुपर किंग्स को होगा पछतावा

डेविड विली
डेविड विली

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने अभी तक 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स एक और बार आईपीएल जीतकर मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हमेशा काफी संतुलित रहती है। टीम का एक-एक खिलाड़ी बैलेंस प्रदान करता है। यही चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता की मुख्य वजह भी है। इस बार यूएई में आईपीएल का आयोजन होगा और ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को उसका फायदा मिल सकता है। यूएई में पिचें स्पिनरों की मददगार होती हैं और सीएसके के पास पियूष चावला, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज स्पिनर हैं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले 2 भारतीय गेंदबाज

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास ड्वेन ब्रावो. दीपक चाहर और सैम करन जैसे बढ़िया ऑलराउंडर भी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वैसे तो काफी संतुलित है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी कमी उन्हें इस सीजन खल सकती है। सीएसके ने आईपीएल नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और इस बात का उन्हें पछतावा हो सकता है।

आइए जानते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिनके जाने से शायद चेन्नई सुपर किंग्स को पछतावा हो सकता है

चेन्नई सुपर किंग्स के 3 खिलाड़ी जिनके जाने से टीम को हो सकता है नुकसान

3.मोहित शर्मा

मोहित शर्मा
मोहित शर्मा

मोहित शर्मा ने 2019 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी की थी। टीम ने उस सीजन की नीलामी में उन्हें 5 करोड़ की रकम में खरीदा था लेकिन पूरे सीजन उन्हें मात्र एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो एक विकेट ले पाए।

Ad

2020 की नीलामी से पहले उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद लिया। मोहित शर्मा ने इससे पहले भी 2013 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। उन्होंने 2014 के सीजन में 23 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप भी जीता था।

मोहित शर्मा काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के अलावा सीएसके के पास कोई और भारतीय तेज गेंदबाज भी नहीं है। ऐसे में मोहित शर्मा का अनुभव टीम के काम आ सकता था।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 बल्लेबाज

2.सैम बिलिंग्स

सैम बिलिंग्स
सैम बिलिंग्स

सैम बिलिंग्स आईपीएल 2018 और 2019 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रमुख हिस्सा थे। उन्होंने 2018 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 23 गेंद पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन अपनी इस फॉर्म को वो पूरे सीजन बरकरार नहीं रख पाए थे। सैम बिलिंग्स 10 मैचों में 108 रन ही बना पाए थे।

Ad

शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी की वजह से सैम बिलिंग्स के लिए अंतिम 11 में जगह नहीं बनती थी और इसी वजह से उन्हें सीएसके ने रिलीज कर दिया। हालांकि बिलिंग्स मिडिल ऑर्डर के जबरदस्त बल्लेबाज हैं और उनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है। अगर वो टीम में रहते तो निश्चित तौर पर सीएसके को काफी फायदा होता, क्योंकि फाफ डू प्लेसी अभी उतने अच्छे टच में नहीं हैं।

1.डेविड विली

डेविड विली
डेविड विली

डेविड विली एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 2018 के सीजन में सीएसके के लिए मात्र 3 मैच खेला था और 2019 के सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। इस सीजन की नीलामी से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था लेकिन अब शायद चेन्नई सुपर किंग्स अपने इस फैसले पर पछता रही होगी।

हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ जिस तरह से डेविड विली ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगता है कि वो कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications