#2 युजवेंद्र चहल
मनीष पांडे के ही तरह युजवेंद्र चहल के भी आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस टीम से ही 2011 के आईपीएल में हुई। 2011 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे युज़वेंद्र चहल को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने मात्र एक मुक़ाबला खिलाया था जो कि 2013 में 24 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था।
इसके बाद 2014 में 10 लाख के बेस प्राइस के साथ ही युजवेंद्र चहल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने अपना हिस्सा बनाया। 2014 में चहल को मात्र 12 सफलताएं ही मिली लेकिन फिर भी आरसीबी ने उन पर भरोसा बनाए रखा और आगे चलकर 2015 में 23 और 2016 में 21 सफलताएं अपने नाम कर आरसीबी के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में उभरे।
चिन्नास्वामी जैसे छोटे घरेलू मैदान होने के बावजूद भी चहल के नाम आईपीएल में 84 मुक़ाबलों में 100 सफलताएं हैं जो कि किसी भी गेंदबाज के लिए मामूली बात नहीं है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने चहल पर लगातार भरोसा जताया और चहल ने भी उनके भरोसे पर खरा उतरना नहीं छोड़ा और इस वक्त वह आरसीबी टीम का अहम हिस्सा हैं।