DC vs RCB Dream 11 Captain Prediction : आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर मुकाबलों का दिन है और दिन का दूसरा मैच काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा और दोनों ही टीमें इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में हैं। यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड में है और इसी वजह से उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिलने की पूरी उम्मीद है।
अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में खेले 8 में से 6 मैच जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं, आरसीबी का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा है और टीम 9 में से 6 मैचों में जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही है। रविवार को दोनों टीमों के बीच अब कांटे की टक्कर होना तय है। इस मैच में दोनों ही टीमों के कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि किन-किन प्लेयर्स को आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बना सकते हैं।
3.केएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल इस सीजन काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने अभी तक कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है। केएल राहुल की सबसे अच्छी चीज यह है कि वो इस सीजन ना केवल बड़ी पारी खेल रहे हैं, बल्कि मैचों को फिनिश भी करके आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बनाना काफी सही फैसला हो सकता है।
2.विराट कोहली
आरसीबी के लिए विराट कोहली इस सीजन भी काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। वो अभी तक टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने 9 मैचों में अभी तक 392 रन बनाए हैं। कोहली हर मैच में टीम के लिए योगदान देते हैं और इसी वजह से उन्हें कप्तान बनाना भी सही फैसला हो सकता है।
1.अक्षर पटेल
अक्षर पटेल इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी उपयोगी ऑलराउंडर साबित हुए हैं। उनको कप्तान बनाने का फैसला काफी सही साबित हुआ है। अक्षर पटेल ना केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन योगदान देते हैं। पिछले मैच में उन्होंने इसका शानदार नमूना पेश किया था। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना काफी सही फैसला हो सकता है।