3 Players Flopped in IPL Could Dropped from Indian Team : आईपीएल 2025 का सीजन जारी है। हर रोज बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अभी तक कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है तो कुछ प्लेयर्स ने निराश किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि टीम इंडिया के जिन प्लेयर्स से काफी ज्यादा उम्मीद थी, वही लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल 2025 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और इसी वजह से अब इनके ऊपर खतरा मंडराने लगा है कि इनका पत्ता टीम इंडिया से भी कट सकता है।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अभी तक अच्छा नहीं रहा है और वो भारत की टी20 टीम से ड्रॉप किए जा सकते हैं।
3.नितीश कुमार रेड्डी (सनराइजर्स हैदराबाद)
नितीश रेड्डी ने आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी जबरदस्त खेल दिखाया था और अपने उसी परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में भी जगह बनाई थी। उन्हें इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के लिए भी रिटेन कर लिया था लेकिन इस बार नितीश रेड्डी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 में 4 मैच खेले हैं और इस दौरान केवल 81 रन ही बना सके हैं। अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो फिर इंडियन टीम से भी ड्रॉप किए जा सकते हैं।
2.अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद)
अभिषेक शर्मा के लिए भी आईपीएल 2024 का सीजन काफी जबरदस्त गया था। उन्होंने 500 के करीब रन बना दिए थे। हालांकि इस सीजन वो अभी तक बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। अभिषेक शर्मा ने 4 मैचों में सिर्फ 33 ही रन बनाए हैं। इससे आप उनके खराब परफॉर्मेंस का अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसे में उनका पत्ता भी टीम इंडिया से कट सकता है।
1.रवि बिश्नोई (लखनऊ सुपर जायंट्स)
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई भी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में अभी तक 3 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 ही विकेट ले पाए हैं। उससे भी खराब चीज यह है कि 138 रन उन्होंने लुटा दिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 12.55 का रहा है। ऐसे में आईपीएल के खराब परफॉर्मेंस का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है।