LSG vs MI Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने तीन मैच खेल लिए हैं लेकिन उन्हें मात्र एक ही जीत मिली है। फर्क बस इतना है कि मुंबई इंडियंस की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है और लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड में है और इसका वो पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। ऐसे में जान लेते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
अगर हम लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनके लिए इस मैच से पहले गुड न्यूज आई है। तेज गेंदबाज आकाश दीप टीम के साथ जुड़ गए हैं। वो इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रिंस यादव या अवेश खान में से किसी एक को ड्रॉप करके आकाश दीप को खिलाया जा सकता है।
MI के खिलाफ मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित Playing 11
मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव/आकाश दीप।
मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो उनकी प्लेइंग इलेवन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। इस सीजन वो अभी तक बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। रोहित शर्मा ने कुल मिलाकर तीन मैच खेले हैं और इस दौरान 30 रन भी नहीं बना पाए हैं। इसी वजह से टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं। पिछले मैच में तो वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे और इसी वजह से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप ना कर दिया जाए।
LSG के खिलाफ मुकाबले के लिए MI की संभावित Playing 11
रेयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिन्ज, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।