LSG vs MI Match Win Prediction: आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों को इस मैच में जीत की सख्त तलाश है। मुंबई इंडियंस की टीम अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ को अपने होम ग्राउंड में ही पंजाब के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में वो इस मुकाबले में वापसी के लिए बेताब होंगे और एक जबरदस्त मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत फ्लॉप हो रहे हैं और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जरूर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। जबकि वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने भी 3 में से एक मैच जीता है और 2 मैचों में उन्हें हार मिली है। हालांकि पिछले मुकाबले में टीम को जिस तरह से जीत मिली थी, उससे उनका कॉन्फिडेंस जरूर काफी बढ़ गया होगा।
LSG vs MI के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
मुंबई इंडियंस ने भले ही पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है लेकिन हेड टू हेड मैचों में वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ काफी पीछे रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में कुल मिलाकर 6 मैच हुए हैं जिसमें से सिर्फ एक ही मैच में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है और 5 मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं।
LSG vs MI में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो उस हिसाब से लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लेकिन अगर वर्तमान फॉर्म की बात करें तो मुंबई इंडियंस लय में दिख रही है। जिस तरह का खेल लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड में दिखाया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है।