IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिनका LSG के अगले मैच की प्लेइंग 11 से कट सकता है पत्ता, धाकड़ बल्लेबाज होगा ड्रॉप!

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Punjab Kings - Source: Getty

LSG Playing 11 Probable Changes: IPL 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 171/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पंजाब ने इस टारगेट को 16.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था। इस तरह पीबीकेएस मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मैच जीतने में सफल रही।

Ad

इस हार के बाद LSG के अगले मैच की प्लेइंग 11 में बदलाव होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है, जो कि 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। आइए जानते हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जिनका एलएसजी के अगले मैच की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।

3. आवेश खान

आवेश खान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और उनके ऊपर शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने की अहम जिम्मेदारी होती है, ताकि सामने वाली टीम दबाव में आ सके। हालांकि, आवेश इस जिम्मेदारी को सही से निभा नहीं पा रहे। पिछले दो मैचों में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने सिर्फ 1 विकेट लिया है और 75 रन खर्च किए हैं। ऐसे में एमआई के खिलाफ होने वाले मैच में आवेश खान की प्लेइंग 11 में जगह पक्की नजर नहीं आ रही है। टीम में उनकी जगह प्रिंस यादव को मौका मिल सकता है।

2. रवि बिश्नोई

एक समय हुआ करता था, जब रवि बिश्नोई अपनी फिरकी के जाल से बल्लेबाजों को लगातार परेशान करते हुए विकेट झटके थे। लेकिन मौजूदा समय में उनका असर लगता है कि पूरी तरह से खत्म हो गया है। वह गेंदबाजी में मिश्रण नहीं कर पाते और सिर्फ गुगली डालते रहते हैं, जिसे खेलने में अब बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं होती। पिछले तीन मैचों में बिश्नोई ने 3 ही विकेट लिए हैं। ऐसे में MI के खिलाफ होने वाले आगामी मैच में अगर LSG की प्लेइंग 11 में शहबाज अहमद की अगर एंट्री होती है, तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी।

1. एडेन मार्करम

मार्करम भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो अब तक टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में खेले तीन मैचों में 44 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकलने की वजह से टीम शुरुआत में ही दबाव में आ जाती है, ये भी एक बड़ी वजह रही है कि टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। LSG अपने चौथे मैच में मार्करम की जगह उन्हीं के हमवतन मैथ्यू ब्रीट्जके को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है, जिन्हें इस फॉर्मेट में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव भी है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications