LSG की हार के बाद संजीव गोयनका ने की श्रेयस अय्यर से मुलाकात, सोशल मीडिया पर मची हलचल; फैंस ने 27 करोड़ी ऋषभ पंत को बनाया निशाना

श्रेयस अय्यर और संजीव गोयनका बातचीत करते हुए (Pc: JioHotstar, X@LogicLitLatte)
श्रेयस अय्यर और संजीव गोयनका बातचीत करते हुए (Pc: JioHotstar, X@LogicLitLatte)

Fans Reaction Sanjiv Gonenka Shreyas Iyer Conversation: आईपीएल के 18वें सीजन के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ, जिसमें ऋषभ पंत की टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार मिली। पहले खेलते हुए LSG ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब ने इस टारगेट को 17वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुकाबले के खत्म होने के बाद LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका को श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। इस वाकये को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ऋषभ पंत को टारगेट कर रहे हैं।

Ad

संजीव गोयनका और श्रेयस अय्यर की बातचीत को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad
Ad
Ad
Ad

(संजीव गोयनका जी श्रेयस अय्यर इतना पसंद था, तो ऑक्शन में लेना था ना।)

Ad
Ad

(लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका मैच के बाद ऋषभ पंत से बातचीत करते हुए।)

Ad

IPL 2025 में खेलने के लिए ऋषभ पंत को मिली है मोटी रकम

मालूम हो कि LSG ने पंत को IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रूपये खर्च करके अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन अभी तक वो उस प्राइस टैग के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पहले मैच में पंत डक पर आउट हुए थे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हुए मैच में वह सिर्फ 8 रन बना पाए थे। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर उनका बल्ला शांत रहा और वो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अपने इस लचर प्रदर्शन की वजह पंत लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं।

दूसरी तरफ, श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्हें पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ में खरीदा था और वो अब तक हुए दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। अय्यर ने दोनों मैचों में अर्धशतक जड़े हैं और इस दौरान टीम जीत हासिल करने में भी कामयाब रही है। अय्यर अपनी परफॉरमेंस से साबित कर रहे हैं कि PBKS ने उनके ऊपर इतनी मोटी राशि खर्च करके कोई गलती नहीं की है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications