LSG vs PBKS Match Report: IPL 2025 में श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स टीम ने अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखा हुआ है। टीम ने आज अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने टारगेट 16.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऋषभ पंत ने फिर किया निराश
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। पहले खेलते हुए LSG की शुरुआत बेहद खराब रही। धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श पहले ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौट गए। अर्शदीप सिंह ने उन्हें अपना शिकार बनाया। मार्श गोल्डन डक पर आउट हुए।
इसके बाद एडेन मार्करम ने कुछ बढ़िया शॉट्स जरूर खेले, लेकिन वो सेट होने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। कप्तान पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा। पंत के बल्ले से सिर्फ 2 रन आए। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रन की अहम साझेदारी हुई। पूरन 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बदोनी ने 41 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी स्कोर नहीं बना पाया और टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 171 रन बनाने में सफल रही। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए।
श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
पंजाब किंग्स को इस टारगेट को चेज करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की मदद से मेहमान टीम ने इस टारगेट को 17वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं, अय्यर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों पर 43* रन की तेजतर्रार पारी खेली और छक्का लगाकर मैच खत्म किया।